scriptविद्यालयों में भी होगा रामलीला का प्रशिक्षण व मंचन | Schools in will be trained and staged to Ramlila | Patrika News

विद्यालयों में भी होगा रामलीला का प्रशिक्षण व मंचन

locationअयोध्याPublished: Jul 17, 2018 05:36:03 pm

Submitted by:

Satya Prakash

भगवान राम के चरित्र मानस के प्रसंगों पर आयोजित होगा प्रतियोगिता जितने वाले को विदेशो में होने वाले रामलीला को देखने के लिये विदेश भ्रमण का मौक़ा भी दिया जाएगा

patrika ayodhya

विद्यालयों में होगा रामलीला का प्रशिक्षण व मंचन

अयोध्या : युवा पीढ़ी में रामलीला के प्रति रुझान बढ़ने के लिए स्कूल व कालेजो में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थान मिले तथा साथ ही विद्यालयो में राम लीला का प्रशिक्षण भी दिया जाये, जिसकी शुरुवात अयोध्या फैजाबाद के विद्यालयों से होगा इसके लिए अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसमे रामकथा की व्यास परंपरा को अकादमिक रूप में प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कार्ययोजना बनेगा इस योजना में स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में रामलीलाओं के मंचन के साथ ही नई पीढ़ी को रामकथा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

देश में समाप्त हो रही रामलीला व राम कथा की संस्कृति को योगी सरकार पुनः जीवित कर एक नई प्रथा की शुरुवात अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से की थी इसके बाद यह रामलीला के इतिहास को नव युवको को जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहे है इसी के तहत नई पीढ़ी में भगवान राम और रामचरित मानस के प्रति रुझान उत्पन्न करना के लिए स्कुलो कालेजो में ही रामलीला प्रशिक्षण दिए जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसको लेकर रामलीला के शोध, सर्वेक्षण व प्रदर्शन को लेकर गत दिनों हुई संस्कृति विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है. जिसकी जिम्मेदारी अयोध्या शोध संस्थान को दिया गया अब जल्द ही इसकी योजना बनाकर शासन को सौंपेगा.
अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डाक्टर वाई पी सिंह ने बताया कि जल्द ही रामलीला स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा होगी, साथ ही रामलीला ,रामकथा के प्रशिक्षण के लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है जिसे जल्द ही शासन द्वारा स्वीकृत कराइ जाएगी, युवको में रामलीला के प्रति रुझान के लिए प्रतियोगिताओ का भी समय समय पर किया जाएगा जिससे रुझान बढ़ने साथ और नजदीकी से समझ सके. इस प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिसमे दूसरे देशों की रामलीला को दिखाने के लिए उन्हें विदेश भ्रमण भी कराया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो