अयोध्या

सरयू नदी के खनन क्षेत्र में होगा वैज्ञानिक स्टडी, रिप्लेनिश्मेन्ट स्टडी के लिए पहुंचेगी CMPDI की टीम

अयोध्या के सरयू नदी में अवैध रूप से बालू खनन माफियाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त हुआ प्रशासन

अयोध्याJun 29, 2022 / 11:22 pm

Satya Prakash

सरयू नदी के खनन क्षेत्र में होगा वैज्ञानिक स्टडी, रिप्लेनिश्मेन्ट स्टडी के लिए पहुंचेगी CMPDI की टीम

अयोध्या. सरयू नदी की जलधारा में अवैध रूप से बालू खनन माफियों के काले कारोबार पर अब जिला प्रशासन का रुख सख्त हो गया है। अयोध्या के जिलाधिकरी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बालू खनन क्षेत्र का वैज्ञानिक स्टडी कराए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। और माना जा रहा है कि जिलाधिकारी के कार्रवाई से काले कारोबारियों पर गहरा असर पड़ेगा।
अयोध्या में अवैध बालू खनन माफियाओं पर सख्ती

अयोध्या जनपद के रुदौली क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन कराए जाने का मामला सामने आया था इसमें खनन अधिकारी के भी मिलीभगत होने की बात कहीं जा रही थी। और आरोप भी लगाए गए थे खनन माफिया के साथ मिलकर कई जनपदों में जमीन व मकान भी खड़े किए हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी।
सरयू नदी के 5 क्षेत्रों में रिचार्ज करेंगे वैज्ञानिक

अयोध्या के जिलाधिकरी एवं जिला खनिज फाउंडेशन नाच के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में फिरोजपुर माझा,शेरवा माझा, पटरंगा, सराय नासिरपुर, बरई, तथा मरौचा खनन क्षेत्रों का सैंड रिप्लेनिश्मेन्ट स्टडी सेंट्रल माइनर प्लैनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट से कराए जाने के लिए खनन अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मिलित बालू खनन क्षेत्रों का समय से पट्टा कराए जाने के निर्देश भी दिए। जिससे जनता को और सस्ते मूल्य पर सुगमता से बालू उपलब्ध हो सके। उन्होंने को अवैध बालू खनन करने वालो पर भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Home / Ayodhya / सरयू नदी के खनन क्षेत्र में होगा वैज्ञानिक स्टडी, रिप्लेनिश्मेन्ट स्टडी के लिए पहुंचेगी CMPDI की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.