scriptSecurity beefed up on anniversary of terrorist attack on Ram temple | 18 साल पहले जब फिदायीन आतंकियों ने रामलला पर साधा था निशाना, जाने पूरी घटना | Patrika News

18 साल पहले जब फिदायीन आतंकियों ने रामलला पर साधा था निशाना, जाने पूरी घटना

locationअयोध्याPublished: Jul 05, 2023 09:32:50 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम जन्मभूमि पर 5 जुलाई 2005 में हुई थी आतंकी हमले की नाकाम कोशिश, सुरक्षाबलों ने मार गिराए थे 5 आतंकी

अयोध्या अब भूल रही पुराने जख्म
अयोध्या अब भूल रही पुराने जख्म
राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण की खुशियों में अब अयोध्या अपने पुराने जख्मों भुलाने का प्रयास कर रही। अब हर किसी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पल को देखना चाहती है। आज से 18 वर्ष पूर्व 5 जुलाई 2005 को फिदायीन आतंकियों ने हमला कर परिसर को क्षति पहुंचाने की नाकाम कोशिश हुई थी। जिसमे सभी आतंकी मारे गए थे। यही कारण है कि आज भी राम जन्मभूमि की सुरक्षा अति संवेदनशील मानी जाती है। जिसको लेकर यहां की सुरक्षा चाक चौबंद है। राम जन्मभूमि परिसर क्षेत्र में आने जाने वाहनों पर नजर रखी जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.