राम मंदिर निर्माण देना चाहते थे वशुदेवानंद सरस्वती राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा निरंतर निगरानी रख रहे हैं। मंदिर निर्माण के कारण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय 2 वर्षों से अयोध्या में ही कैम्प कर रहे हैं। तो वही सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, विमलेंद्र मोहन मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास अयोध्या में ही रहने के कारण आए दिन निर्माण के कार्यों की जानकारी लेते रहे हैं लेकिन कई ट्रस्टीयों के बाहर रहने के कारण मंदिर निर्माण की जानकारी नहीं पहुंच पा रही है जिसको लेकर समय-समय पर अयोध्या दौरे पर पहुंचते हैं और मंदिर निर्माण की तैयारी का भी जायजा ले रहे हैं।
महंत नृत्य गोपाल दास से भी की मुलाकात विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि ट्रस्टी शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती आज राम मंदिर निर्माण के कार्यों को देखने के लिए अयोध्या पहुंचे इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री राम लला का दर्शन किया और निर्माण जानकारी देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। तो वहीं इस ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मणिराम दास छावनी भी पहुंचे जहां मुलाकात कर मंदिर निर्माण की बधाई दी।