scriptShree Anna's farming has fallen flat, not a single registration till n | औंधे मुंह गिरी श्री अन्न की खेती, अब तक एक भी पंजीकरण नहीं | Patrika News

औंधे मुंह गिरी श्री अन्न की खेती, अब तक एक भी पंजीकरण नहीं

locationअयोध्याPublished: Oct 08, 2023 05:03:51 pm

Submitted by:

Rahul Mishra

ज्वार की खेती करने वाला कोई भी किसान अभी तक समर्थन मूल्य पर अपना उत्पाद बेचने खरीद केंद्र नहीं पहुंचा। हालत इतनी खराब है कि अभी तक किसी किसान ने अयोध्या जिले में बिक्री के लिए पंजीकरण तक नहीं कराया है।

6_1.jpg
Ayodhya News: केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल श्री अन्न की खेती व उसके माध्यम से किसानों को समृद्धि करने की योजना अयोध्या जनपद में ओंधे मुंह गिरती दिखाई दे रही है। एक अक्टूबर से जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से श्रीअन्न के रूप में ज्वार की खरीद प्रारंभ हुई है पर ज्वार की खेती करने वाला कोई भी किसान क्रय केंद्रों पर अपना ज्वार बिक्री करने के लिए नहीं पहुंचा है।स्थिति तो इतनी खराब है कि अब तक समर्थन मूल्य पर ज्वार की बिक्री करने के लिए किसी भी किसान ने अपना पंजीकरण भी नहीं कराया है। इस स्थिति को देखते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजित प्रताप सिंह ने उप कृषि निदेशक अयोध्या मंडल संजय कुमार त्रिपाठी व जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि ज्वार की बिक्री के लिए किसानों का पंजीकरण कराएं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.