scriptअयोध्या में गिराया जाएगा सपा सरकार द्वारा निर्माणाधीन श्री राम प्रवेश द्वार | Shri Ram entrance under construction in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में गिराया जाएगा सपा सरकार द्वारा निर्माणाधीन श्री राम प्रवेश द्वार

राम नगरी में 2 करोड़ की लागत से अर्ध निर्माणाधीन श्री राम प्रवेश द्वार पर खर्च हुए 50 लाख, घटिया निर्माण के चलते रोक गया था कार्य

अयोध्याJul 19, 2019 / 11:57 am

Satya Prakash

ayodhya

अयोध्या में गिरेगा सपा सरकार द्वारा निर्माणाधीन श्री राम प्रवेश द्वार

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या के मुख्य द्वार पर अर्ध निर्मित विशाल श्री राम प्रवेश द्वार को उचित मापदंड न होने के कारण तोड़ा जाएगा । जिसके लिए जिला प्रशासन ने अनुमति प्राप्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा हैं । 2 करोड़ की योजना से इस द्वार का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जिसमे अभी तक 50 लाख की धनराशि खर्च किया जा चुका हैं।
प्रदेश में पूर्व के सपा सरकार अखिलेश यादव के शासन काल में सौंदर्यीकरण योजना के तहत अयोध्या नयाघाट क्षेत्र के मुख्य द्वार पर 2 करोड़ की लागत से बनाने वाला श्री राम प्रवेश द्वार को स्वीकृति दी गई थी। जिसकी नींव 2016 में रखी गई थी इस बार के निर्माण की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई थी लेकिन घटिया निर्माण से नाराज तत्कालीन अयोध्या विधायक व सपा सरकार के मंत्री तेज नारायण पांडेय ने घटिया निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया था जिसके बाद अर्धनिर्मित द्वार को लेकर हुए जांच रिपोर्ट में कहा गया कि प्रवेश द्वार का निर्माण 10 मीटर बढ़ाकर चौड़ा करना था लेकिन द्वार की चौड़ाई सँकरा करके भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा के लिए खतरनाक बना दिया गया हैं। जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार शासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया साथ ही इस निर्माण को गिराए जाने की अनुमति भी मांगी गई थी लेकिन शासन द्वारा उचित जवाब न देने के कारण यह अर्ध निर्माणाधीन द्वार खड़ा रहा। अब एक बार फिर इस श्री राम प्रवेश द्वार को लेकर जिला प्रशासन ने शासन से अर्ध निर्मित द्वार को गिराए जाने की स्वीकृति मांगी है। साथ ही माना जा रहा हैं निर्माण में कार्रवाई संस्थान विभाग से से खर्च हुए धनराशि को रिकवरी भी कराया जा सकता है

Home / Ayodhya / अयोध्या में गिराया जाएगा सपा सरकार द्वारा निर्माणाधीन श्री राम प्रवेश द्वार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो