UP Monsoon Update : 12 घण्टे में यूपी के 6 शहरों में वज्रपातय और तूफानी बारिश के संकेत, IMD का रेड अलर्ट
अयोध्याPublished: Sep 13, 2023 09:11:28 am
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट में शामिल 6 शहरों के नाम जारी किया है।


प्रदेश भर में अलग-अलग बारिश के संकेत
यूपी में एक फिर मानसून एक्टिव होने के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। IMD की रिजॉर्ट में बताया गया है कि अगले 12 घण्टे में 6 शहरों में बज्रपात और तूफानी बारिश आने के संकेत है। इसके साथ यूपी के कई जिलों को रेड अलर्ट जारी किया गया है। और अगले 3 तीन इसी तरह बारिश होने की संभावना है।