scriptSigns of thunderstorm and stormy rain in UP districts | UP Monsoon Update : 12 घण्टे में यूपी के 6 शहरों में वज्रपातय और तूफानी बारिश के संकेत, IMD का रेड अलर्ट | Patrika News

UP Monsoon Update : 12 घण्टे में यूपी के 6 शहरों में वज्रपातय और तूफानी बारिश के संकेत, IMD का रेड अलर्ट

locationअयोध्याPublished: Sep 13, 2023 09:11:28 am

Submitted by:

Satya Prakash

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट में शामिल 6 शहरों के नाम जारी किया है।

प्रदेश भर में अलग-अलग बारिश के संकेत
प्रदेश भर में अलग-अलग बारिश के संकेत
यूपी में एक फिर मानसून एक्टिव होने के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। IMD की रिजॉर्ट में बताया गया है कि अगले 12 घण्टे में 6 शहरों में बज्रपात और तूफानी बारिश आने के संकेत है। इसके साथ यूपी के कई जिलों को रेड अलर्ट जारी किया गया है। और अगले 3 तीन इसी तरह बारिश होने की संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.