scriptसुलग रही है अयोध्या के एक गाँव में ग्रामीणों के साथ हुई ज्यादती की आग घटना ने लिया राजनैतिक रंग | SP Leaders Protest Against Khale Ka purawa Case In Ayodhya | Patrika News

सुलग रही है अयोध्या के एक गाँव में ग्रामीणों के साथ हुई ज्यादती की आग घटना ने लिया राजनैतिक रंग

locationअयोध्याPublished: Jul 03, 2018 03:25:38 pm

पीड़ितों ने लगाया है आरोप भूमाफियों के साथ मिलकर प्रशाशन ने गाँव के गरीबों का उजाड़ दिया घर और जमकर की पिटाई

SP Leaders Protest Against Khale Ka purawa Case In Ayodhya

Ayodhya Police

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या से सटे गाँव खाले का पुरवा में गाँव में हुए बवाल के बाद अब यह मामला राजनीतिक माहौल गर्म हो गया और खाले पुरवा में सभी राजनीतिकी पार्टियों के लोग गाँव के लोगो के हाल चाल के लिए गाँव व घायल हुए लोगो से मिलने के लिए अस्पताल पहुच रहे है. अयोध्या से सटे गाँव खाले का पुरवा में जमीन के पैमाइश कराने पुलिस फ़ोर्स के साथ राजस्व विभाग की टीम पहुची जो कि जमीन के बैनामेदारों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने पैमाइश का आदेश दिया था . इस पैमाइश के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाओं ने विरोध शुरू किया काफी देर तक कोई सुनवाई ना होने पर सभी ग्रामीणों ने एक साथ लाठी-डंडे व पत्थर के साथ टीम पर हमला बोल दिया.जिसके बाद प्रशासन ने भी जम कर लाठिया भाजी थी जिसमें कुछ पुलिस के लोग के साथ दर्जनों गाँव के लोग घायल हो गए थे जिसका इलाज जिला अस्पताल व श्री राम अस्पताल में चल रहा है .
पीड़ितों ने लगाया है आरोप भूमाफियों के साथ मिलकर प्रशाशन ने गाँव के गरीबों का उजाड़ दिया घर और जमकर की पिटाई

गाँव में हुई इस कार्यवाही को लेकर अब राजनीति सियासत शुरू हो गई जिसमे स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , सपा पूर्व विधायक तेजनारायण पाण्डेय , कम्युनिष्ठ पार्टी से सूर्यकान्त सहित कई संगठन के लोग घायल गाँव के लोगो का हालचाल लेने पहुच रहे है और इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी लोग दोषियों के फिलाफ़ कार्यवाही की भी मांग कर रहे है , सपा पूर्व विधायक तेजनारायण पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अयोध्या के खाले पुरवा में फैजाबाद के प्रशासन द्वारा घर जलाया गया जिसमे 70 वर्षीय महिला , 18 वर्षीय युवती अन्य लोग मारा गया है .वही खाले पुरवा में 70 वर्षो से रह रहे लोगो का मकान उजड़ा जा रहा है . इस सरकार में सभी प्रशानिक तंत्र अब सिर्फ लूट खसोट में लगे हुए है, वही सूर्यकान्त पांडे ने भी प्रशासन पर भूमाफियाओ से मिले होने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक आन्दोलन करने की बात कही. भाजपा के वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गाँव के लोगो से मिल कर इस घटना की स्पष्ट जाँच करा कर दोषियों पर कार्य वाही कराने की बात कही है .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो