बिना जुर्म के जेल में कट गए 12 साल, कोर्ट ने कहा बरी, जाने पूरा मामला
अयोध्याPublished: Jun 29, 2023 07:24:37 am
अमेठी जनपद में एक छात्रा के अपहरण मामले पर दर्ज हुआ था मुकदमा


12 साल बाद घर लौटा युवक
युवक को अपनी बेगुनाही को साबित करते हुए 12 साल जेल में बीत गए। और अब पता चला कि वह निर्दोष है। कोर्ट ने तो उसे बड़ी कर दिया है लेकिन बीते 12 वर्ष ने उसकी जिंदगी मोई ही खराब कर दी। आखिरकार कौन है इस बेगुनाह के जिम्मेदार?