अयोध्या

राम मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख स्थानों पर एक साथ श्री राम महोत्सव का होगा आयोजन

-श्रीराम महोत्सव को लेकर विहिप मुख्यालय कारसेवक पुरम में आयोजित हुई दो दिवशीय बैठक
-विहिप की बैठक के पहले दिन अवध प्रांत से 22 जिलों के पदाधिकारी हुए शामिल

अयोध्याJan 25, 2020 / 06:12 pm

Satya Prakash

राम मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख स्थानों पर एक साथ श्री राम महोत्सव का होगा आयोजन

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए देश के 3 लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ श्री राम महोत्सव मनाए जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने तैयारी तेज कर दी है। यह उत्सव 25 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर दो दिवशीय विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवकपुरम में अवध प्रान्त के पदाधिकारियों को बैठक का शुभारंभ किया गया ।
राम नगरी अयोध्या सहित देश भर में श्री राम महोत्सव का आयोजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद रणनीति के साथ इस उत्सव के स्वरूप तैयार किया जा रहा है अयोध्या में आयोजित दो दिवशीय विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम में अवध प्रान्त के 22 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विहिप के मुताबिक देश के प्रत्येक जिले के सभी प्रमुख मंदिरों पर यह आयोजन किया जाएगा। वही अयोध्या में श्री राम महोत्सव के बीच ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। आज के इस बैठक का शुभारंभ विहिप के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय व क्षेत्र संगठन मंत्री अम्बरीश द्वारा किया गया।
इस बैठक को लेकर क्षेत्र संगठन मंत्री अम्बरीश ने बताया कि देश मे श्री राम महोत्सव के आयोजन को लेकर संतों ने निर्णय लिया है। और आगामी चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ से लेकर हनुमान जयंती के बीच किया जाएगा। और जितने भी छोटे बड़ें प्रमुख मंदिर हैं। उन सभी स्थानों के साथ देश के 3 लाख स्थान जिस स्थान पर 1989 में शिलापूजन किया गया था वह सभी स्थानों पर श्री राम महोत्सव मनाया जाएगा। और विकास खंड केंद्रों पर इस उत्सव को लेकर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। वही बताया कि श्री राम महोत्सव को माध्यम बनाकर साडे 400 वर्षों बाद श्री राम जन्मभूमि पर मिली सफलता का हर्ष सड़कों पर दिखाई पड़ेगा जिस योजना को लेकर बैठक किया जा रहा है।
वही विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक श्री राम महोत्सव का आयोजन देश के संपूर्ण स्थानों पर किया जाना है। 2 लाख 75 हजार गांव की चर्चा की जा रही है क्योंकि 1989 में 8 नवंबर को जो शिला पूजन का कार्यक्रम हुआ था वह राष्ट्रव्यापी था जिस दौरान एक-एक शिलाएं व सवा रुपया राम भक्तों से लिया गया था और दिव्य भव्य मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए आयोजन किया गया था उसी प्रकार से श्री राम महोत्सव का आयोजन देश के लाखों स्थानों पर किया जाएगा या बैठक दो दिवसीय है। वही बताया कि ट्रस्ट गठन के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना है जिसको लेकर संतों की एक अपनी अभिव्यक्ति है कि रामनवमी से निर्माण कार्य प्रारंभ हो तो जैसा संतों का आदेश होगा उसका पालन हम सभी करेंगे और हम लोग भी चाहते हैं कि मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो ट्रस्ट की ही जिम्मेदारी मानी जा रही है जिस के गठन के बाद ही या तय किया जाएगा कि किस प्रकार से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो इतना जरूर माना जा रहा है कि श्रीराम महोत्सव की बैठक के बाद संतों के बीच बैठ कर मंदिर निर्माण की तिथि भी तय किया जाएगा।

Home / Ayodhya / राम मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख स्थानों पर एक साथ श्री राम महोत्सव का होगा आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.