अक्षय तृतीया पर्व को लेकर भगवान श्री रामलला के लिए विशेष वस्त्र तैयार कर पहनाया गया। यह वस्त्र अंतराष्ट्रीय ख्यात प्राप्त गायिका अनुराधा पोडवाल ने देश जाने माने खादी वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी से बनवाया है। यह वस्त्र खादी सिल्क ब्रोकेड से बनाया गया है। देर शाम यह वस्त्र डिजायनर मनीष त्रिपाठी लेकर अयोध्या पहुंचे। और श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंपा।
प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने पत्रिका टीम से बात करते हुए बताया है कि अक्षय तृतीया पर भगवान श्री राम लला सुंदर वस्त्र धारण करें जिसके लिए विशेष कार्य से खादी वस्त्र से तैयार कर ayodhya भेजा गया। आज अक्षय तृतीया पर भगवान श्री राम लला वस्त्र को धारण किए हुए हैं वही बताया कि इस पवित्र दिन पर हम रामलला से विनती करते हैं कि हमारा हिंदुस्तान खुशहाल और सुंदर बने और इस महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले।