scriptअंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा प्रदेश का फिल्म सिटी : मधुर भंडारकर | State film city will be at international level | Patrika News
अयोध्या

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा प्रदेश का फिल्म सिटी : मधुर भंडारकर

उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाये जाने की घोषणा के बाद फ़िल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने रामलला से मांगी अनुमति लिया आशीर्वाद

अयोध्याSep 20, 2020 / 10:31 pm

Satya Prakash

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा प्रदेश का फिल्म सिटी : मधुर भंडारकर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा प्रदेश का फिल्म सिटी : मधुर भंडारकर

अयोध्या : उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर फिल्म सिटी बनाने की योजना का कार्य होने जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए स्वीकृति भी दे दी है जिसको लेकर अब फिल्म निर्माताओं का रुख प्रदेेश की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। श्री रामलला का दर्शन करने फ़िल्म निर्माता मधुर भंडारकर अयोध्या पहुंचे। जहां अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि कई वर्षों से अयोध्या आने की इच्छा आज पूरी हुई है।
अयोध्या पहुंचे फ़िल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने पत्रिका टीम से खस बातचीत में बताया कि बहुत बड़ी इच्छा थी मैं रामलला का दर्शन करू। और जल्द ही जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया जिससे राम मंदिर बनाने का सपोर्ट मिला।आज हमारी इच्छा दर्शन करके पूरी हुई और देश के लिए प्रार्थना की खास कर कोरोना मुक्त भारत हो और पूरा विश्व हो। वही बताया कि अयोध्या में होने वाली रामलीला को लेकर बताया कि फ़िल्म इंड्रस्ट्रीज इन सब चीज़ों में आगे आई है। अगर भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन होने जा रहा है तो बहुत अच्छी बात है। और पूरी इंद्रास्ट्रीज इसमें सहयोग करेगी। वही बताया कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया है। और बधाई भी दी है कहा कि प्रदेश में एक बहुत अच्छा निर्माण होने जा रहा है कि विशब स्तर पर फ़िल्म स्टूडियों बनेगा जिसमे 5 स्टार होटल सहित वह सभी चीजें फ़िल्म में उपयोग होगा जिस पर कोई भी शूटिंग करना चाहेगा। जैसे हैदराबाद के रामुजिराव के दुगना व्यवस्था के साथ स्टूडियों बनने जा रहा है।

Home / Ayodhya / अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा प्रदेश का फिल्म सिटी : मधुर भंडारकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो