scriptभीड़ दिखानी है तो संसद और कोर्ट के बाहर दिखाए विहिप – संजय राउत | Statement of Shiv Sena National Spokesperson Sanjay Raut | Patrika News

भीड़ दिखानी है तो संसद और कोर्ट के बाहर दिखाए विहिप – संजय राउत

locationअयोध्याPublished: Nov 12, 2018 05:08:27 pm

Submitted by:

Satya Prakash

विहिप पर भड़की शिवसेना कहा जानबूझकर 25 नवंबर को कर रहे हैं कार्यक्रम शिवसेना ने पहले तय किया था आशीर्वाद समारोह

ayodhya

भीड़ दिखानी है तो संसद और कोर्ट के बाहर दिखाए विहिप – संजय राउत

अयोध्या : आगामी 25 नवंबर को ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन को लेकर अयोध्या पहुंचे शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने विश्व हिंदू परिषद को आड़े हाथों लिया। संजय राउत ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन के पहले ही शिवसेना के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी थी। इसकी घोषणा मुंबई में दशहरा रैली में ही कर दी गई थी लेकिन उसी दिन विश्व हिंदू परिषद ने संत सभा का भी एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद को तारीख को लेकर शिवसेना से बात करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। विश्व हिंदू परिषद को नसीहत देते हुए संजय राउत ने कहा कि अयोध्या में लाखों-करोड़ों भीड़ जमा करने से राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा अगर भीड़ इकट्ठा करनी है तो दिल्ली में संसद व सुप्रीम कोर्ट के सामने भीड़ इकट्ठा करें। संजय राउत ने कहा कि हम राम मंदिर के लिए कानून की बात करते हैं भीड़ जमा करने की नहीं। देश में भाजपा की सत्ता पर संजय राउत ने कहा कि अब देश में प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो अब कोई बहाना नहीं चलेगा केंद्र सरकार राम मंदिर पर कानून लाए और 2019 के चुनाव के पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू करवा दे। संजय रावत आज अयोध्या में लक्ष्मण किला में लक्ष्मण किलाधीश व अन्य संतों महंतो से मुलाकात कर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम की जानकारी दी।
विहिप पर भड़की शिवसेना कहा जानबूझकर 25 नवंबर को कर रहे हैं कार्यक्रम शिवसेना ने पहले तय किया था आशीर्वाद समारोह

एक तरफ शिवसेना का अयोध्या में आशीर्वाद समारोह तो दूसरी तरफ विहिप भी अयोध्या में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है विश्व हिंदू परिषद ने इस सभा को राम भक्त महासम्मेलन का नाम दिया है | जिसका आयोजन अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के करीब स्थित बड़ा भक्तमाल मंदिर के विशाल प्रांगण में होगा | जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष नेताओं और अयोध्या के वरिष्ठ संतों ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कर इस वृहद आयोजन को शुरुआत दे दी है | अब इस आयोजन स्थल पर सभा के लिए टेंट लगाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है | बताते चलें कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर होने वाले इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष नेतृत्व के अलावा राम मंदिर आंदोलन से जुड़े अयोध्या के वरिष्ठ संतो के साथ देशभर से राम भक्तों को आमंत्रित किया गया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो