scriptराम मंदिर में लगने वाले पत्थरों पर आधुनिक मशीनों से शुरू हुई नक्काशी | Stone carving for construction of Ram temple | Patrika News

राम मंदिर में लगने वाले पत्थरों पर आधुनिक मशीनों से शुरू हुई नक्काशी

locationअयोध्याPublished: Nov 25, 2021 11:09:21 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या के राम घाट क्षेत्र स्थित राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में शुरू हुआ पत्थरों के तरासी का कार्य, राजस्थान के 15 कारीगर कर रहे नक्काशी

राम मंदिर में लगने वाले पत्थरों पर आधुनिक मशीनों से शुरू हुई नक्काशी

राम मंदिर में लगने वाले पत्थरों पर आधुनिक मशीनों से शुरू हुई नक्काशी

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के पिंक स्टोन पर आधुनिक मशीनों से तरासी की जा रहा है जिससे कम समय में अधिक पत्थरों पर नक्काशी किया जा सकें। मंदिर निर्माण को लेकर आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा ने अयोध्या के कार्यशाला को अक्टूबर माह से ही प्रारंभ कर दिया था लेकिन दीपोत्सव के कारण तारीख को बंद कर सभी कारीगर छुट्टी पर चले गए थे आज एक बार फिर इस कार्य को तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है। और इस बार 15 की संख्या में कारीगरों की टीम आधुनिक मशीनों के द्वारा पत्थरों पर नक्काशी का कार्य कर रहे हैं।
अप्रैल माह से शुरू हो सकता है मंदिर के स्ट्रक्चर का कार्य

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर न्यू भराई का कार्य पूरा किया जा चुका है जिस पर राफ्ट का निर्माण किया जा रहा है। तो वहीं मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की भी तैयारी शुरू कर दिया गया है। दिसंबर माह में पत्थरों से मंदिर के फर्श बनाये जाने का कार्य किया जाएगा तो वहीं अप्रैल माह में मंदिर के स्ट्रक्चर को खड़ा करने का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए रखे राजस्थान से आये पत्थरों पर नक्काशी का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है। लेकिन इस बार कम समय की उपलब्धता को देखते हुए किया जा रहा है इसके लिए डाई ब्लेंडर मशीन पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है जिससे पत्थरों पर डिजाइनों को उकेरने में कम समय लगे।
राजस्थान से अयोध्या पहुंचे 15 कारीगरों की टीम

मंदिर निर्माण कार्यशाला में कार्य कर रहे कारीगर ने बताया कि अभी 15 कारीगर ही आए हुए हैं जोकि पूजन अर्चन के बाद आज से इस कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है डाई ब्लेंडर मशीन व अन्य उपयोगी छोटे मशीनों के माध्यम से इस कार्य को किया जा रहा है वही बताया कि पत्थरों पर बारीकियों के लिए हाथ से ही कार्य किया जा रहा है। वही बताया कि पत्थरों की कटिंग के साथ अन्य व्यवस्था बनाए जाने के बाद जल्द ही और भी कारीगरों को लगाया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो