28 दिसंबर को मिल सकती है छात्र चुनाव के तिथि, महाविद्यालय ने किया कमेटी गठन
महाविद्यालय में छात्रों के अनशन के सामने झुका विद्यालय प्रशासन ने दिया लिखित अश्वशन, चुनाव कराए जाने पर होगा विचार

अयोध्या : साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर अनशन पर बैठे छात्र नेता की मांग पर साकेत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने 5 सदस्य टीम का गठन कर 28 दिसंबर तक रिपोर्ट के आधार पर चुनाव कराए जाने की तिथि घोषित कर सकते हैं।
अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर 15 सितंबर से चल रहे अनशन 17 दिसंबर को देर शाम समाप्त हो गया। यह अनशन साकेत महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने समाप्त किया। दरसल महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर चल रहे छात्र का अनशन राजनीतिकरण होने की आशंका पर प्रधानाचार्य नर्मदेश्वर पांडे ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच महाविद्यालय प्रशासन की आकस्मिक बैठक कर चुनाव संबंधित पांच सदस्य कमेटी का गठन किया कमेटी के माध्यम से महाविद्यालय में चुनाव कराए जाने विचार व छात्रों के एडमिशन को देखते हुए 27 दिसंबर को अपना रिपोर्ट सौंप देगी वही 28 दिसंबर को महाविद्यालय प्रशासन चुनाव कराए जाने के संबंध में अंतिम निर्णय देगी इस बैठक की में मिले लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन को समाप्त करते हुए चेतावनी दी है कि अगर महाविद्यालय में चुनाव कराने के लिए तिथि की घोषणा ही करते हैं तो उग्र आंदोलन करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज