सरयू में डूबे लखनऊ कॉलेज के 6 छात्र, SDRF की टीम ने 5 को बचाया 1 लापता, जाने कैसे हुई घटना
अयोध्याPublished: Mar 19, 2023 10:04:16 pm
लखनऊ से अयोध्या सरयू नदी स्नान करने पहुंचे 6 छात्र अचानक गहरे पानी में जाने पर डूबने की हुई घटना


लापता युवक की तलाश में एसटीआरएफ की टीम
अयोध्या में सरयू स्नान करने पहुंचे लखनऊ के आर्किटेक्चर कॉलेज के छात्र अचानक डूबने लगे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम 5 छात्रों को रेस्क्यू सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सरयू में अभी भी लापता है एक छात्र