scriptराम जन्म भूमि विवाद के खास सुनवाई के लिए संत दिल्ली रवाना | suprem cort in special hearing case of Ram Janm bhumi dispute | Patrika News

राम जन्म भूमि विवाद के खास सुनवाई के लिए संत दिल्ली रवाना

locationअयोध्याPublished: Jul 05, 2018 04:37:02 am

Submitted by:

Satya Prakash

राम नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे सुनवाई के लिए पक्षकार धर्म दास व अन्य संत हुए रवाना

patrika ayodhya

राम जन्म भूमि विवाद के खास सुनवाई के लिए संत दिल्ली रवाना

अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर व मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे सुनवाई के लिए 5 जुलाई की तिथि दिया गया था इस सुनवाई को लेकर अयोध्या से हिन्दू पक्षकार धर्म दास के साथ कुछ साधू संत भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए जहाँ सुनवाई के एक दिन पूर्व इस मामले के पैरवी कर रहे अधिवक्ता से मिलकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई करने के लिए अपील करेंगे.

राम जन्मभूमि विवाद को लेकर जल्द हो फैसला

राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर बने जिससे पूरी दुनिया में इस भाईचारे को लेकर एक सन्देश जाये इस विवाद के हिन्दुओ के पक्षकार धर्म दास ने अपनी इच्छा जाहिर की. तथा देश में सभी हिंदू मुस्लिम एक साथ है जिसके कारण आज हिंदुस्तान को पूरी दुनिया जानता है इसलिए इस यह एकता समाप्त न हो सके और कोई हम लोगो को आपस में लड़ा न सके लिए जरुरी है कि अयोध्या के इस विवाद का फैसला जल्द हो जाये आज मुस्लिम लोग भी यह चाहते है कि इसका फैसला जल्द आ जाये तो अब देर क्यों किया जा रहा है

मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार हो सुनवाई

राम जन्मभूमि मंदिर विवाद के पक्षकार धर्म दास ने पत्रिका टीम से खास बातचीत में बताया कि राम जन्म भूमि विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में वर्षो से विचाराधीन है. यह मसला को जल्द से जल्द फैसला आये इसके लिए कोर्ट अब लगातार सुनवाई करनी होगी , जिस प्रकार 6 दिसंबर 1992 में ढांचा गिराए जाने को लेकर तथा कारसेवको को उकसाने को लेकर हाई कोर्ट में चल रहे मुक़दमे को सुप्रीम कोर्ट ने लगातार सुनवाई कर दो वर्ष में समाप्त किये जाने का आदेश दिया है जिसके कारण अब हाई कोर्ट में लगातार तारीख पड़ रही है. उसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर भी लगातार सुनवाई होगी लेकिन इसके बाद भी लगातार तारीख नहीं दिया जा रहा है कि इस मामले को जल्द हल किया जा सके. इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट में यह मांग करेंगे कि अब देर न करके लगतार सुनवाई की तिथि रखी जाये और जल्द ही इसका फैसला करे जिससे देश में एक अच्छा सन्देश जाये.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो