scriptकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की दलील भगवान राम का होना चाहिए सम्मान देश में अल्लाह का भी सम्मान | Supreme Court today hearing On ram janmabhoomi babri masjid case | Patrika News

कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की दलील भगवान राम का होना चाहिए सम्मान देश में अल्लाह का भी सम्मान

locationअयोध्याPublished: Sep 23, 2019 04:22:43 pm

खबर के मुख्य बिंदु – – सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद मुकदमे की सुनवाई का 28वां दिन- सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता ने संविधान पीठ के सामने रखा अपना पक्ष – 18 अक्टूबर तक दोनों पक्षों को बहस पूरी करने के निर्देश

Supreme Court today hearing On ram janmabhoomi babri masjid case

कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की दलील भगवान राम का होना चाहिए सम्मान देश में अल्लाह का भी सम्मान

अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट में चल रही बाबरी मस्जिद ( Babari Masjid ) राम मंदिर ( Ram Mandir ) मुकदमे की सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता ने नरमी दिखाते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भगवान राम का सम्मान होना चाहिए लेकिन भारत जैसे महान देश में अल्लाह का भी सम्मान है और इसी बुनियाद पर देश बना हुआ है | मुकदमे की सुनवाई के 28 वें दिन सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के सामने अपनी दलील देते हुए मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता राजीव धवन ( Counsel Rajeev Dhawan )ने बहस के दौरान कहा कि हम मान लेते हैं कि राम का जन्म वहाँ हुआ पर हिंदू पक्ष चाहता है कि वहां सिर्फ मंदिर रहे ,शक नहीं कि भगवान राम का सम्मान होना चाहिए लेकिन भारत जैसे महान देश में अल्लाह का भी सम्मान है इसी बुनियाद पर देश बना है |
ये भी पढ़ें – इस बार अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में बनेगा फिर से नया वर्ल्ड रिकार्ड,अयोध्या में 10 स्थानों पर होंगे भव्य रंगारंग कार्यक्रम और भजन संध्या

बताते चलें कि दशकों पुराने इस मुकदमे में अब जल्द से जल्द फैसला आने की उम्मीद जगी है | हिंदू पक्ष की सुनवाई के बाद अब मुस्लिम पक्ष भी अपनी जिरह पूरी करने वाला है | वही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने भी 18 अक्टूबर तक इस मामले में अपनी बहस पूरी करने के लिए दोनों पक्षों को कहा है |इसी आधार पर यह उम्मीद जगी है कि नवंबर महीने में बड़े मामले पर फैसला आ सकता है | संविदान पीठ फैसला लिखने के लिए महीने भर का समय चाहती है इसीलिए 17 नवम्बर को चीफ जस्टिस के रिटायर होने के पहले इस मुकदमे का फैसला आने की उम्मीद बढ़ गयी है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो