अलर्ट सूर्य ग्रहण से बचें गर्भवती महिलाएं
भारत मे नही दिखाई देगा 2 जुलाई आषाढ़ अमावस्या पर लगने वाला सूर्य ग्रहण

अयोध्या : 2 जुलाई आषाढ़ कृष्ण अमावस्या पर सूर्य ग्रहण होगा लगने वाला ग्रहण भारत में नही दिखाई देगा लेकिन इसका असर पृथ्वी के प्रत्येक भाग पर होगा यह सावधानी ज्योतिष गणना के मुताबिक हैं। यह ग्रहण रात्रि 10.25 से 3.20 तक रहेगा।
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य प्रवीण शर्मा के अनुसार आषाढ़ में अमावस्या पर पड़ने वाला सूर्य ग्रहण पर भारत के लोगो को भी सावधान रहना होगा। इस वर्ष होने वाले सूर्य ग्रहण भारत मे तो दिखाई नही देगा लेकिन दुष्प्रभाव पूरी प्रकृति को देखने को मिलेगा। नक्षत्रों की गणना अनुसार सूर्य ग्रहण सभी राशियों को प्रभावित करती है ग्रहण के समय किसी भी धार्मिक अनुष्ठान दुआ नए कार्य का शुभारंभ नहीं करना चाहिए। सूर्यग्रहण को लेकर भोजन, शयन व मूर्ति स्पर्श सभी वर्जित होते हैं इस दौरान विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए जिसमें ग्रहण देखना, कपड़े की सिलाई करना, सब्जी काटना सभी वर्जित होते हैं ग्रहण के समय सिर्फ अपने इष्ट का ध्यान लगाना चाहिए और मन में धार्मिक भावना ही रखनी चाहिए जिससे उचित फल भी प्राप्त होता है।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज