scriptदिलचस्प : हांथों पर मेहंदी के जरिये शौचालय बनवाने का सन्देश लिखकर महिलाओं ने किया समाज को जागरूक | Swaksh Bharat Mission Programe Held In Faizabad | Patrika News

दिलचस्प : हांथों पर मेहंदी के जरिये शौचालय बनवाने का सन्देश लिखकर महिलाओं ने किया समाज को जागरूक

locationअयोध्याPublished: Oct 10, 2017 10:48:59 am

अनोखे प्रयास के तहत आम जनता में साफ़ सफाई और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Swaksh Bharat Mission Programe Held In Faizabad

Swaksh Bharat Mission

फैजाबाद . देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश को साफ़ सुथरा बनाए जाने की मुहीम के तहत चल रहे स्वक्ष भारत मिशन के नित नए अंदाज़ देखने को मिल रहे हैं , सरकारी संस्थाओं द्वारा अपने आस पड़ोस में सफाई रखने को लेकर आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए चलाये जा रहे रोचक आयोजनों की कड़ी में फैजाबाद में एक दिलचस्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत सी0एल0टी0एस0 विधा का पाॅच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूवात बीते सप्ताह की गयी थी जिसके समापन के मौके पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने एक अनोखे प्रयास के तहत आम जनता में साफ़ सफाई और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने अपने हांथों में मेहंदी की डिजाइन में शौचालय का चित्र बनाकर और गाँवों में घर घर शौचालय बनवाने को लेकर दिए जाने वाले संदेश लिखकर लोगों को जागरूक करने के काम किया . इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले स्वेछा ग्राहियों को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता के प्रति आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए ग्राम पंचायतों खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण का उद्घाटन हरिकेश बहादुर डिप्टी डायरेक्टर (पं0) फैजाबाद, मण्डल फैजाबाद द्वारा किया गया एवं समापन मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान करवाचैथ के शुभ अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं द्वारा हाथ पर शौचालय एवं स्वच्छता सम्बन्धी मेंहदी बनाकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ट्रेनिंग देने आयी लखनऊ की एस0आर0जी0 टीम को प्रशिक्षण देने हेतु सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डेय, दीपक कुमार, जिला समन्व्यक राकेश सिंह तथा जनपद की मास्टर ट्रेनर की टीम उपस्थित रही. आपको बताते चलें कि इस से पूर्व भी स्वक्ष भारत मिशन के तहत कई अन्य रोचक कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशाशन कर चूका है .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो