Ayodhya Crime: बाप के नाम को किया कलंकित, अपने ही पुत्र पर झोंका फायर
अयोध्याPublished: Aug 08, 2023 03:11:32 pm
बाप-बेटे के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया। बात इतनी बढ़ी की पिता ने बेटे के ऊपर फायर झोंक दिया, जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत चिंताजनक होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
Ayodhya: पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने ही पुत्र पर फायर कर दिया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आक्रोशित होकर गोसाईगंज कोतवाली इलाके के टंडौली ग्रामसभा के मजरे केवलापुर निवासी अभिमन्यु तिवारी ने अपने पुत्र सत्य मेघा उर्फ शुभम तिवारी को अवैध तमंचे से गोली मार दी। एक गोली उसके जबड़े में तो दूसरी उसके कंधे पर लगी। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से भाग खड़ा हुआ। बहन शुभम को लेकर महाराजगंज थाने पहुंची जहां पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।