37 आईपीएस अधिकारी ने किया रामलला का दर्शन अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का काम शुरू होते ही देश के संस्कृति में भी बदलाव हुए हैं। देश में होने वाला सभी शुभ कार्य के लिए श्री राम को याद करते हैं। राजनेता हो या संगठन सभी एक बार कार्यक्रम की शुरुवात अयोध्या से करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिग के 37 अधिकारी भी आने जिम्मेदारी को शुरू करने से पहले एजुकेशनल और कल्चर टूर के तहत अयोध्या पहुँचे। इस दौरान दर्शन पूजन के बाद यहां के सुरक्षा की भी जानकारी प्राप्त की। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ट्रेनिंग के दौरान धार्मिक स्थल और राजनीतिक क्षेत्र में होने वाली सुरक्षा की जानकारी के लिए अयोध्या दौरा रहा है। और इसमे राम मंदिर की सुरक्षा को सबसे अच्छी व्यवस्था मानी गई है।
एजुकेशनल और कल्चरल टूर के तहत अयोध्या पहुंचे आईपीएस अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार ने बताया कि नेशनल पुलिस अकैडमी हैदराबाद के 37 आईपीएस अधिकारी जो ट्रेनिंग पर रहे सभी एजुकेशनल और कल्चरल के तहत अयोध्या पहुंचे जहां राम जन्मभूमि में प्रभु राम लला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया इस दौरान अयोध्या के सुरक्षा की जानकारी दी गई और अब यह सभी अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं।