राम मंदिर का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
राम मंदिर का समर्थन में उतरे मुस्लिम बब्लू खान को जान से मारने की मिली धमकी, मामला दर्ज

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या.राम मंदिर निर्माण के समर्थन में उतरे मुस्लिम समुदाय के बब्लू खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसको लेकर अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।
दरअसल राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ देश में चल रहे निधि समर्पण अभियान में समर्थन देने के साथ ही भगवान श्री रामलला का दर्शन किया था। जिससे नाराज युवक ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर 9052076312 ,9489374621 से बब्लू खान को फोन कर धमकी दी है। जिसको लेकर बब्लू खान ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। धमकी देनेे वाला व्यक्ति ने अपनी जानकारी कासिफ़ आजमगढ़ की दी है जिसके मुताबिक मामला दर्ज कर दिया गया है।
राम मंदिर समर्थक बब्लू खान ने बताया कि निधि समर्पण अभियान में बड़ी मात्रा में धन एकत्रित करने जाने के बाद दर्जनों मुस्लिमों के साथ रामलला का दर्शन किया था। जिसको लेकर आज इस प्रकार की धमकी दी गई है। जिसमे उसने 12.56 पर फोन कर कहा कि जो कार्य कर रहे हो सही नही है इसके जिम्मेदार खुद होंगे। जिसको लेकर अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के लिए 42 दिन में मिला 2100 करोड़ का दान
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज