सरयू तट पर नहीं रुक पा रही घटनाओं का दौर प्रशासन मौन अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के दौरान पिछले 15 दिन के अंदर कई श्रद्धालुओं के साथ घटना हो चुकी है। लेकिन घटनाओं को रोकने के लिए अभी प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से अस्थाई व्यवस्था नहीं बनाई जा सकत है। जिसके कारण आए दिन श्रद्धालुओं के परिजन के साथ डूबने की घटनाएं बन रही है। आज भी अयोध्या दर्शन पूजन के लिए पहुंचे 12 युवाओं की ग्रुप जब सरयू नदी का स्नान के लिए पहुंचे तो उनके तीन साथी डूबने लगे दौरान एक व्यक्ति को स्थानीय नागरिकों के द्वारा बचा लिया गया लेकिन जो लोग अभी भी लापता है जिनकी तलाश जारी है।
लखनऊ में 102 के हेड ऑफिस में कार्यरत है सभी युवा लखनऊ से आये ग्रुप के मेंबर शिवम ने बताया कि हम लोग लखनऊ से आये 102 हेडऑफिस के स्टाफ है। यहां पर हम लोग दर्शन करने के लिए आये हैं। 12 लोगो का ग्रुप है। सुबह नहाने के लिए आये थे। जिसमे पहले दो लोग नहाने गए तो प्रवेश श्रीवास्तव और शुभम सोनकर डूब गए हैं। लेकिन अश्विनी जयसवाल कभी बीच धारा से निकाल लिया गया है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है अभी वह स्वस्थ होने की बात बताई जा रही है। बाकी सभी लोग ठीक हैं लेकिन अभी जो लोगों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।