script18 अक्टूबर तक पूरी होगी मंदिर मस्जिद मुकदमे पर बहस अगले चार सप्ताह में आ सकता है फैसला | To Day Supreme Court today hearing On Ram Mandir Babari Masjid Case | Patrika News

18 अक्टूबर तक पूरी होगी मंदिर मस्जिद मुकदमे पर बहस अगले चार सप्ताह में आ सकता है फैसला

locationअयोध्याPublished: Sep 18, 2019 01:03:06 pm

खबर के मुख्य बिंदु –
– अयोध्या में राम मंदिर बाबरी मस्जिद मुकदमे में अहम् पड़ाव अगले 60 दिनों में फैसला संभव
– 18 अक्टूबर तक संविधान पीठ के सामने अपनी बहस पूरी करेंगे हिन्दू और मुस्लिम पक्षकार
– बहस पूरी होने के अगले चार सप्ताह में इस बड़े मामले पर कोर्ट का फैसला संभव

अयोध्या : देश की सर्वोच्च अदालत में बाबरी मस्जिद राम मंदिर मुकदमे को लेकर आप फैसले की घड़ी दूर नहीं है | जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर गंभीर है और नियमित रूप से सुनवाई के साथ ही हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षकारों से बहस पूरी करने का वक्त पूछ रहा है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले अक्टूबर महीने में इस मामले पर आखिरी बहस की जा सकती है | बुधवार को इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ के पांचों सदस्यों ने दोनों पक्षों से सवाल किया कि उन्हें अपनी बहस पूरा करने के लिए और कितना वक्त चाहिए जिस पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 1 सप्ताह का दिन हिंदू पक्ष ने 2 दिन का समय मांगा जबकि निर्मोही अखाड़े ने कोई जवाब नहीं दिया है |
ये भी पढ़ें – Big Breaking : मंदिर मस्जिद मुकदमे में 25 वें दिन की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने पक्षकारों से पूछा सवाल फैसला लिखने के लिए मिलेगा कितना वक्त


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर तक इस मुकदमे पर बहस पूरी हो सकती है और उसके बाद अगले 4 सप्ताह के अंदर इस मुकदमे का फैसला भी आ सकता है | बताते चलें कि इससे पहले ही बीते 25 दिनों की सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपनी अपनी बात रखी है और अब बहस के लिए कुछ वक्त और मांगा है | अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले 2 महीनों के अंदर देश के सबसे मुकड़े मुकदमे पर फैसला आ सकता है | वहीँ बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कोर्ट की कार्यवाही पर ख़ुशी जताई है और आशा जताई है कि अब इस मुकदमे पर फैसला आ सकता है | इकबाल अंसारी ने ये भी कहा कि अगर अब भी बातचीत की गुंजाइश है तो इसे आजमाने में कोई हर्ज नहीं है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो