कोरोना से डरे उद्धव, सरयू में डुबकी लगाने से इनकार, राम मंदिर के लिए किया बड़ा ऐलान
- बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं : उद्धव ठाकरे
- शिवसेना प्रमुख ने की राम मंदिर के लिए एक करोड़ देने की घोषणा
- कोरोना वायरस की वजह से सरयू में स्नान नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे
- अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे का शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अयोध्या. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शिवसेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ देने की ऐलान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अयोध्या राम मंदिर बनाएंगे। हम चाहते हैं कि अयोध्या में ऐसा भव्य मंदिर बने, जिसे दुनिया देखे। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी अयोध्या आया हूं और बार-बार आता रहूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं। हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग है और बीजेपी अलग। उद्धव ठाकरे थोड़ी ही देर में रामलला के दर्शन करेंगे। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सरयू नदी में स्नान करने की उनकी बड़ी इच्छा थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सरयू में स्नान नहीं करूंगा।
उद्धव ठाकरे के दौरे से पहले अयोध्या के संत व हिंदू महासभा के लोगों को नजरबंद कर दिया गया है। इन सभी ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने का विरोध किया था। उद्धव के अयोध्या पहुंचने से पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और उद्धव ठाकरे के दौरे से जुड़ी जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध का ऐलान करने वाले संत व हिंदूवादी नेता नजरबंद
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज