लाखों की संख्या में डुबकी लगाते है श्रद्धालु अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पौराणिक कथानकों में सरयू नदी में स्नान के महत्व का काफी प्रमुखता से वर्णन किया गया है। सरयू में स्नान करने से सभी तीर्थ में स्नान का पुण्य मिलता है। धार्मिक आयोजनों, विशेष पर्वो में लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगाते है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने हजारों श्रद्धालु रोजाना सरयू में स्नान करके पुण्य कमाते है। सरयू नया घाट, राम की पैड़ी व गुप्तारघाट को सरकार ने पयर्टन स्थल के रुप में विकसित किया है। सरयू तट पर स्थित घाटों जिसमें गुप्तारघाट भी शामिल है। सरकार ने इसका पयर्टन की दृष्टि से पुर्ननिर्माण व सौन्दर्यीकरण किया है। इसके साथ राम की पैड़ी में अविरल जल प्रवाह सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक है।
श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान कराए जाने की बनाई जा रही योजना वहीँ जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि सरयू नदी में नया घाट, गुप्तारघाट व रामकी पैड़ी में श्रद्धालुओं के डूबने की समस्या को काफी गम्भीरता से लिया जा रहा है। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के साथ लखनऊ में काफी गहनता के साथ विचार-विर्मश किया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व पयर्टकों को सुरक्षित स्नान कराना हमारी प्राथमिकता है। जिसको लेकर आज यूनीसेफ के अधिकारियों के साथ विस्तार से वार्ता की गयी। यहां डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए एक बेहतर प्रस्ताव बनायेंगे। इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जायेगा। शासन से प्रस्ताव पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान होने के बाद सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।