Ayodhya : राम नगरी को जगमग करेगा अनोखा स्ट्रीट लाइट, श्री राम का तीर धनुष और रामरक्षा यंत्र बनेगी शोभा
अयोध्याPublished: Jul 01, 2023 10:10:02 pm
अयोध्या में विकास में श्री राम के प्रतीक चिन्ह वाले स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के लिए कंपनी दिया डेमो


Ayodhya : राम नगरी को जगमग करेगा अनोखा स्ट्रीट लाइट, श्री राम का तीर धनुष और रामरक्षा यंत्र बनेगी शोभा,श्री राम चिन्ह वाले बने स्ट्रीट लाइट पोल
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ नागक़री को राममय बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत लखनऊ के इनोवेशन कंपनी ने रामपथ पर लगने वाले स्ट्रीट लाइट पोल का निर्माण भी कुछ इस तरह से किया है। जिसे देख कर जय श्री राम के नारे लगने लगेंगे।