scriptUP bus station will be developed on lines of airport | यूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर होंगे बस स्टेशन, जाने किन सुविधाओं से होगा लैस | Patrika News

यूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर होंगे बस स्टेशन, जाने किन सुविधाओं से होगा लैस

locationअयोध्याPublished: Oct 22, 2023 09:14:38 pm

Submitted by:

Satya Prakash

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नए 51 वर्षों का फ्लैग ऑफ करते हुए हर जनपद में बस स्टेशन के नवीनीकरण का किया ऐलान

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसे
परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसे
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान बड़ी सौगात का ऐलान किया है। परिवहन निगम की पहली बस 1947 में चल चुकी थी तब से अब तक एक लंबी दूरी को परिवहन निगम ने तय किया है. आज जब हम परिवहन निगम की बात करते हैं तो उसमें एक नई प्रगति एक नया कार्य करते हुए काम कर रहे हैं.अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे, अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करता दिखाई देगा उसमें आवाज भी नहीं होता और गति भी समान रहती है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.