यूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर होंगे बस स्टेशन, जाने किन सुविधाओं से होगा लैस
अयोध्याPublished: Oct 22, 2023 09:14:38 pm
सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नए 51 वर्षों का फ्लैग ऑफ करते हुए हर जनपद में बस स्टेशन के नवीनीकरण का किया ऐलान


परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसे
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान बड़ी सौगात का ऐलान किया है। परिवहन निगम की पहली बस 1947 में चल चुकी थी तब से अब तक एक लंबी दूरी को परिवहन निगम ने तय किया है. आज जब हम परिवहन निगम की बात करते हैं तो उसमें एक नई प्रगति एक नया कार्य करते हुए काम कर रहे हैं.अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे, अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करता दिखाई देगा उसमें आवाज भी नहीं होता और गति भी समान रहती है.