scriptRam Mandir : निधि समर्पण अभियान समाप्त होने के बाद भी नही रुकेगा दान : वासुदेवानंद सरस्वती | Vasudevanand Saraswati reached Ayodhya | Patrika News

Ram Mandir : निधि समर्पण अभियान समाप्त होने के बाद भी नही रुकेगा दान : वासुदेवानंद सरस्वती

locationअयोध्याPublished: Mar 01, 2021 05:54:29 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती पहुंचे थे अयोध्या

निधि समर्पण अभियान समाप्त  होने के बाद भी नही रुकेगा दान : वासुदेवानंद सरस्वती

निधि समर्पण अभियान समाप्त होने के बाद भी नही रुकेगा दान : वासुदेवानंद सरस्वती

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम मंदिर ट्रस्ट सदस्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने 12 लाख से अधिक की धनराशि को खाते में समर्पित कर कहा कि जब तक राम मंदिर का निर्माण योजना के अनुसार नही हो जाएगा तब तक इसी तरह धनराशि एकत्रित कर जमा करते रहेंगे। दरसल राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने अयोध्या पहुंचें थे जहां उन्होंने श्री रामलला का दर्शन किया। इस दौरान उनके साथ आये भक्तों ने मंदिर निर्माण में धन समर्पण किया।
अयोध्या पहुंचें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने पत्रिका टीम से खास बातचीत में कहा कि जब तक मंदिर का निर्माण उसके बने योजना के अनुरूप चलता रहेगा तब तक जमा करते रहेंगे। वहीं निधि समर्पण अभियान पर कटाक्ष करने वालो पर बताया कि ट्रस्ट में मौजूद सदस्य बेईमानी करने वाले नही है बल्कि जो लोग राम मंदिर के नाम पर सोना इकट्ठा करने वाले बताए कि सोना कहाँ गया। वहीं लोगो से अपील करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका भक्त दर्शन कर अपने आप को कृतार्थ करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो