script

गाँव गाँव में हल्दी देकर विहिप कर रही है 25 नवम्बर को अयोध्या पहुँचने का आह्वान

locationअयोध्याPublished: Nov 20, 2018 06:09:37 pm

विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने कहा विराट धर्म सभा श्रीराम लला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प की अभिव्यक्ती का प्रकटीकरण होगी

VHP is inviting people across country To VHP Virat Dharm sabha Ayodhya

गाँव गाँव में हल्दी देकर विहिप कर रही है 25 नवम्बर को अयोध्या पहुँचने का आह्वान

अयोध्या : विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने कहा भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को आक्रांताओं से तो मुक्त करया जा चुका है परन्तु उनके पैरोकारो से मुक्त कराना अभी शेष है। वर्तमान सरकार हिन्दुओ की भावनाओ के अनुरूप मंदिर निर्माण की बाधाओ को दूर कर लेगी ऐसा समाज और साधू संतो को आशा है।विहिप कारसेवको के बलिदान को विस्मृत नही कर सकती है। श्री पंकज विराट धर्म सभा स्थल बड़ाभक्तमाल बगिया मे पत्रकारो से बात कर रहे थे।उन्होने कहा हिन्दुओ की एकता और सामूहिक संकल्प की प्रतिबद्धता ही कलंकित ढांचे का समापन था। कारसेवको की पवित्र आत्माओ को मंदिर निर्माण से ही शान्ति प्राप्त होगी।
विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने कहा विराट धर्म सभा श्रीराम लला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प की अभिव्यक्ती का प्रकटीकरण होगी

अयोध्या मे आयोजित विराट धर्म सभा श्रीराम लला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प की अभिव्यक्ती का प्रकटीकरण होगी वही सामाजिक समन्वय की भी आधार बनेगी। दूसरी तरफ धर्मसभा स्थल की तैयारी को गति प्रदान की जा रही है।विहिप उपाध्यक्ष चम्पतराय स्वयं स्थल की तैयारी का प्रातः से ही अवलोकन कर रहे हैं।सभा स्थल पर स्वागत कक्ष स्थापित किया गया। सभा मे आमंत्रण के लिये पत्र मोबाइल तथा वैदिक परम्पराओ का पालन करते हुये गांव गांव मे हल्दी अक्षत देकर लोगो से अयोध्या पंहुचने की अपील की जा रही है।
विहिप की सभा को लेकर अन्य हिन्दू पक्षकार महंत धर्म दास नाराज़

गौरतलब है कि एक तरफ विश्व हिन्दू परिषद् भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या में विराट धर्म सभा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है वहीँ दूसरी तरफ इस मुकदमे के अन्य हिन्दू पक्षकार महंत धर्म दास ने इस कार्यक्रम के विरोध में उस सभा में हिस्सा लिया जिसमे पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि आखिर ये शंखनाद किसके खिलाफ हो रहा। दिल्ली के खिलाफ लखनऊ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ या फिर मुसलमानों के खिलाफ। नसीहत देते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार को अयोध्या के विकास किसानों बेरोजगारों की बात करनी चाहिए लेकिन यहां तो अयोध्या को गर्म करने की कोशिश की जा रही है। अयोध्या से ये कोई नहीं पूछता कि आखिर अयोध्या क्या चाहती है

ट्रेंडिंग वीडियो