scriptअयोध्या में राम मंदिर बनवाने पर आमादा विहिप बाँट रही राम मंदिर निर्माण संकल्प पत्र | VHP is sharing Resolution letter in Ram temple construction | Patrika News

अयोध्या में राम मंदिर बनवाने पर आमादा विहिप बाँट रही राम मंदिर निर्माण संकल्प पत्र

locationअयोध्याPublished: Nov 15, 2018 03:33:18 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम मंदिर निर्माण को लेकर आयोजित धर्म सभा के लिए विहिप राम भक्तों तक पहुंचा रही संकल्प पत्र लाखों राम भक्तों से अयोध्या पहुंचने का कर रही है आह्वान

ayodhya

अयोध्या में राम मंदिर बनवाने पर आमादा विहिप बाँट रही राम मंदिर निर्माण संकल्प पत्र

सत्य प्रकाश

अयोध्या : आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या में होने वाली धर्म सभा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् तैयारी तेजी कर दी हैं माना जा रहा हैं इस धर्म सभा में अयोध्या के संतों के साथ लगभग एक लाख से अधिक राम भक्त अयोध्या में होगें जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद् संतों के साथ राम भक्तो तक एक पत्रक दिया जा रहा. यह पत्रक बेहद खास रूप में बनाया गया है जो कि यह पत्र एक नए आन्दोलन की तैयारी को संकेत कर रहा हैं यह पत्रक प्रदेश विभिन्न क्षेत्रो में तेजी से बांटा जा रहा हैं. अयोध्या में आयोजित धर्म सभा को लेकर इस पत्रक में ऊपर राम मंदिर निर्माण का संकल्प दर्शाया गया इसके साथ दिवंगत महंत राम चन्दर परमहंस, दिवंगत महंत अवैद्यनाथ व राम जन्म भूमि आंदोलन के क्रांतिकारी नेता दिवंगत अशोक सिंघल के चित्र को दर्शाया गया है वहीं इस पत्रक में भगवान श्री राम का चित्र संघर्ष करने को लेकर दर्शाया गया तथा नीचे संत के शंखनाद करते हुए दर्शाये गए चित्र में आंदोलन के शुभारंभ का संकेत है.
अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास जो कि 1992 में राम जन्मभूमि आन्दोलन से जुड़े रहे हैं इन्होंने बताया कि भगवान राम ने जिस तरह त्रेता युग में असुरों का विनास तीर धनुष से किया था आज इस घोर कलयुग में राष्ट्र विभाजनकारी राष्ट्र द्रोही शक्ति जो देश में दौड़ रही है और राम जन्मभूमि निर्माण में बाधा उत्पन्न कर नही बनाने देना चाहती है और राम जन्मभूमि का विभाजन कर दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहती है उन राष्ट्रद्रोहियों के वध के लिये भगवान राम का बाण राम सेना के रूप में तैयार हैं। और संत शंखनाद कर आंदोलन के लिए तैयार है।भारतीय संस्कृति में कोई भी विशेष कार्य शुरू करने के पूर्व संकल्प लेने की पुरानी परंपरा है संकल्प लेना मतलब हम उस कार्य के प्रति अडिग है इसलिए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सवेरा है सरकार शीतकालीन सत्र में अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराएं अन्यथा आगे कुछ भी हो सकता है पूर्व की तरह फिर से आंदोलन किया जा सकता है अब देश के संत राष्ट्र और राम जन्मभूमि के साथ खिलवाड़ नहीं सह सकते हैं ।
विहिप के प्रांतीय मिडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि यह अयोध्या में आने वाले राम भक्तो को भेजा जा रहा हैं आगामी 25 नवम्बर को धर्म सभा के दौरान 1 लाख से अधिक राम भक्त अयोध्या पहुँच रहे हैं इन राम भक्तो के आने को लेकर पूरी तैयारी किया जा रहा हैं और इस पत्र के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में राम भक्तों से संपर्क साधा जा रहा है 25 नवंबर को होने वाली विशाल सभा में उपस्थित होकर राम जन्मभूमि निर्माण के संकल्प को बनाए रखने के लिए या पत्रक दिया जा रहा है.

ट्रेंडिंग वीडियो