राम मंदिर पर फिर गरजे विहिप नेता चम्पत राय अयोध्या में दिया बड़ा बयान
अयोध्या में संघ ने आयोजित किया पथ संचलन हजारों संघी हुए शामिल

अयोध्या : हिंदी संवत्सर के पूर्व अयोध्या के जीआईसी मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने रूटीन कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया।पथ संचलन कार्यक्रम में आर एस एस के अवध प्रांत के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस पथ संचलन में आरएसएस कार्यकर्ता के साथ साथ भाजपा विश्व हिंदू परिषद के नेता कार्यकर्ता भी शामिल हुए।पथ संचलन जीआईसी मैदान से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस जीआईसी में लौटा प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि यह कार्यक्रम हिंदू समाज के प्रगतिकरण व हिंदुओं को इकट्ठा करने के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है।
अयोध्या में संघ ने आयोजित किया पथ संचलन हजारों संघी हुए शामिल
राम मंदिर मामले पर कौशल जी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता तब तक संघ चुप नहीं बैठेगा। वहीं दूसरी तरफ आर एस एस के पथ संचलन कार्यक्रम में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पतराय ने सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्था की पहल पर कहा कि अब समझौते की कोई कसर नहीं रह गई है। यह प्रक्रिया 30 साल पहले ही पूरी हो चुकी है। यह केवल सुनवाई ना करने का बहाना है।अब इसका कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी भी मामले पर वार्ता होती है तो उसमें लेन-देन होता है। अब हिंदू समाज के पास देने के लिए कुछ नहीं बचा है जो कुछ पहले हम दे चुके हैं अब लेने का समय है। यानी चंपत राय ने साफ कर दिया कि अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज