
Ayodhya Crime : अयोध्या में स्कार्पियो से कुचलकर सास बहु की मौत पर परिजनों ने की ये बड़ी मांग
अयोध्या : जनपद अयोध्या (Ayodhya) के महाराजगंज (Maharajganj) इलाके में हुई सास बहू के मौत के मामले में पीड़ित ने पक्ष एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ayodhya Ashish Tiwari ) से मुलाकात कर अपनी व्यथा कही। 2 दर्जन से अधिक पीड़ित लोग एसएसपी से मिले और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।एसएसपी आशीष तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है। सास बहू की मौत स्कॉर्पियो ( scorpio )गाड़ी से कुचलकर हुई थी जिसमें पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चालक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मामला जनपद के महाराजगंज थाने के जलालुद्दीन नगर पूराबाजार का है जहां पर 18 जुलाई की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो रहा था तभी एक पक्ष स्कॉर्पियो लेकर आया और विवाद करने लगा।
अयोध्या के महाराजगंज इलाके में 18 जुलाई को झगड़े के दौरान तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने सास बहु को रौंद दिया था
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि परवेज, चांद व एक अन्य व्यक्ति उसकी मां उसकी पत्नी को स्कार्पियो से कुचल कर हत्या कर दी।घटना के समय ही स्कार्पियो व चालक परवेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चालक परवेज को जेल भेज दिया है जबकि पीड़ित पक्ष परवेज, चांद व एक अन्य व्यक्ति खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष से बब्बू खान का आरोप है कि उसकी मां ताहिरा खातून और पत्नी आशिमा खातून की हत्या करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
23 Jul 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
