गांव में अपनी सरकार चला रहे कोटेदार, ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांग
अयोध्या के नारायणपुर गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कोटेदार के खिलाफ की शिकायत

अयोध्या : कोरोना काल को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार गांव में रहने वाले गरीबों व मजदूरों को अनाज पहुंचाने की योजना दी हो लेकिन अनाज देने वाले कोटेदारों की गांव में अपनी सरकार चला रहे हैं। जिसके कारण आज कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है।
अयोध्या जनपद में दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने व मारपीट का आरोप लगाया, कोटेदार की हरकत से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है और कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग की है। दरसल यह मामला अयोध्या जनपद के तहसील सदर के नारायणपुर गांव का है, जहां के दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार रामजी शुक्ला फैज़ाबाद में रहते हैं और किराने की दुकान चलाते हैं लेकिन जब उन्हें राशन बांटना होता है, तब भी वह अपने ही दुकान पर व्यस्त रहते हैं यहीं नहीं कोटेदार राशन बाटने में अनियमितता करते हैं और जब कोई कार्डधारक अपनी यूनिट का पूरा राशन मांगता है तो उसे बुरी तरह से अभद्रता करते है, ऐसी हरकत वह कई ग्रामीणों के साथ कर चुके हैं। ग्रामीणों ने श्रीराम जी शुक्ला उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत नरायनपुर का अनुबंध पत्र निरस्त करने एवं नये पूर्णकालिक उचित दर विक्रेता का चयन करने का आदेश करने की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज