अयोध्या

पाक पीएम इमरान को विनय कटियार की चेतावनी इस बार युद्ध हुआ तो पीओके होगा भारत का हिस्सा

अयोध्या में मौजूद डॉ सुब्रमन्यम स्वामी ने भी कहा है कि अब समय आ गया है भारत सरकार पीओके को लेकर अपनी मंशा साफ़ करे

अयोध्याSep 15, 2019 / 03:50 pm

अनूप कुमार

पाक पीएम इमरान को विनय कटियार की चेतावनी इस बार युद्ध हुआ तो पीओके होगा भारत का हिस्सा

अयोध्या : रविवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ सुब्रमन्यम स्वामी ने पाकिस्तान को लेकर जब कहा कि पाक के चार टुकड़े कर हम पीओके ले लेंगे तो ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार मौक़ा कहाँ छोड़ने वाले थे उन्होंने भी स्वामी के सुर में सुर मिला दिया है और पकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है | अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कटियार ने कहा कि पीओके पर हमारा अगला पड़ाव होगा।कई युद्ध हो चुका है एक बार इमरान भी देख लें कि युद् क्रिकेट की बाल नहीं जो हवा में उछाले जाने पर इधर उधर चली जाए। इस बार युद्ध होगा तो पीओके भारत के हिस्से में होगा।
ये भी पढ़ें – पकिस्तान और राम मंदिर को लेकर डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा हमारे पास सब संसाधन मौजूद बस मंशा साफ़ होनी चाहिए


अयोध्या में मौजूद डॉ सुब्रमन्यम स्वामी ने भी कहा है कि अब समय आ गया है भारत सरकार पीओके को लेकर अपनी मंशा साफ़ करे

इतना ही नहीं बजरंग दल के संस्थापक भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जिन्होंने अवैध कमाई की है और काला धन छुपा कर रखा है ऐसे बहुत सारे नेता है वह एक भी बचने वाले नहीं हैं सब जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम सामान्य नेता है लेकिन उनकी संपत्ति असामान्य है। उन्होंने विदेशों में अकूत संपत्ति जमा कर रखी है।निश्चित रूप से इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी |
ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : अयोध्या पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ सुब्रमन्यम स्वामी ने किया बड़ा दावा नवम्बर बाद देश मनायेगा ख़ुशी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.