scriptVinay Katiyar statement on Kashi's Gyanvapi | काशी के ज्ञानवापी पर विनय कटियार का निशाना -जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के तर्ज पर होगा काशी का आंदोलन | Patrika News

काशी के ज्ञानवापी पर विनय कटियार का निशाना -जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के तर्ज पर होगा काशी का आंदोलन

locationअयोध्याPublished: May 12, 2022 11:03:16 pm

Submitted by:

Satya Prakash

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा राम मंदिर की तरह नहीं तोड़ना पड़ेगा ढांचा सिर्फ अंदर जाने की होगी तैयारी

काशी के ज्ञानवापी पर विनय कटियार का निशाना -जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के तर्ज पर होगा काशी का आंदोलन
काशी के ज्ञानवापी पर विनय कटियार का निशाना -जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के तर्ज पर होगा काशी का आंदोलन
अयोध्या. काशी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आये फैसले के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि न्यायालय से सर्वे व वीडियोग्राफी हो रहा है। लेकिन इस दौरान आंदोलन से भी पीछे नही हटने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि जरूरत पड़ी तो राम मंदिर की तरह काशी में भी आंदोलन स्वरूप तैयार किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.