जय श्रीराम उद्घोष के साथ वालंटियर्स राम की पैड़ी के लिए रवाना
अयोध्याPublished: Nov 08, 2023 08:31:15 am
अवध विश्वविद्यालय सातवें दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने को तैयार है। कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रातः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष पांच दीए जलाकर मनोकामना की।


अवध विवि से वालंटियर्स को रवाना करने से पूर्व कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने की पूजा-अर्चना।
Ayodhya Deepotsav: अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रातः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष पांच दीए जलाकर मनोकामना की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार से अधिक वालंटियर्स लगाये गए है। इनकी मदद से 51 घाटों पर 24 लाख दीए प्रज्ज्जवलित करेंगे। इसकी तैयारियों में गठित समितियां घाटों पर सक्रिय हो गई है। पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए पुनः गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे।
दीपोत्सव की सफलता के लिए नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी सहित अन्य भी मनोकामना की।