scriptलोकसभा चुनाव के दौरान इस बेहद और सख्त होगी वीवी पैट और एवीएम की सुरक्षा | VV Pat and AVM security will be tough during Lok Sabha elections | Patrika News

लोकसभा चुनाव के दौरान इस बेहद और सख्त होगी वीवी पैट और एवीएम की सुरक्षा

locationअयोध्याPublished: Mar 23, 2019 02:04:51 pm

फैजाबाद संसदीय सीट पर 6 मई को होना है मतदान ,युद्धस्तर पर चल रही हैं तैयारियां

VV Pat and AVM security will be tough during Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव के दौरान इस बेहद और सख्त होगी वीवी पैट और एवीएम की सुरक्षा


अयोध्या : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने जनपद के सभी पोलिंग स्टेशनो पर मतदान के लिए भेजे जाने वाले पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल एयर पोर्ट का बारीकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी पुरूषोत्तम दास गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता एसडी पाण्डेय, अवर अभियन्ता अजय कुमार शुक्ल, निर्वाचन कार्यालय के सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, पटल सहायक तौसीफ अहमद व उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता उपस्थित थे।
फैजाबाद संसदीय सीट पर 6 मई को होना है मतदान ,युद्धस्तर पर चल रही हैं तैयारियां

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी टीम के साथ पूरे हवाई पट्टी का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पूर्व के अधिकारियो से पूरी जानकारी प्राप्त की तद्पश्चात पोलिंग/मतदान के पश्चात बैलेट यूनिट कन्ट्रोल यूनिट व वीवी पैट को सुरक्षित रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया प्रत्येक कक्ष को खुलवा कर देखने के साथ-साथ में चल रहे अधिकारियो को मतगणना स्थल का पूरा ले आउट एक सप्ताह में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कैसे-कैसे तैयारी करनी है का पूरा खाका साथ चल रहे अधिकारियो समझाया। इस बार विधान सभा गोसाईगंज क्षेत्र जो लोक सभा अम्बेडकरनगर में सम्मिलित है के लिए पोलिंग पार्टी बाद में रवाना की जायेगी क्योकि वहाॅ मतदान अगले चरण में होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो