Ayodhya Water Police: फरिश्ता बनी जल पुलिस, दो वर्ष में 350 लोगों को डूबने से बचाया
अयोध्याPublished: Oct 12, 2023 03:17:36 pm
अयोध्या स्थित सरयू तट पर तैनात जल पुलिस किसी फरिश्ते से कम नहीं है। जल पुलिस किस तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विगत दो वर्षों में वह लगभग 350 स्नानार्थियों व अन्य लोगों को डूबने से बचा चुकी है।


अयोध्या स्थित सरयू तट पर तैनात जल पुलिस।
Ayodhya News: तीर्थ क्षेत्र धर्म की नगरी अयोध्या धाम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्थापित जल पुलिस सरयू नदी में डूबते लोगों के लिए फरिश्ता साबित हो रही है। स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने वाले श्रद्धालुओं को बचाने के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी सुरक्षित निकालने का काम जल पुलिस के जवानों के द्वारा किया जा रहा है । जल पुलिस के सराहनीय कार्यों के आंकड़ों को देखा जाए तो दो वर्ष में लगभग 350 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। बीते तीन महीने के बीच जल पुलिस की ओर से किए गए रेस्क्यू का आंकड़ा अगर देखा जाए सरयू नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से व पैर फिसलने की वजह से डूब रहे लगभग 32 लोगों का व 12 से अधिक लोगों को, पुराने सरयू पुल से कूदने पर सकुशल सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया है। यही नहीं लगभग तीन दर्जन दुधारू पशुओं को नदी के बीच धारा में बहते हुए रेस्क्यू कर बचाया है। जल पुलिस अयोध्या ने दूर से बहते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर का रेस्क्यू कर वन विभाग को बुलाकर सौंपा है।