scriptWife asked husband for divorce as soon as he became Lekhpal | यूपी में एक और पत्नी बनी ज्योति मौर्या : पढ़ाई के लिए पति ने बेंच दिया खेत, पत्नी लेखपाल बनते ही कहा दो तलाक | Patrika News

यूपी में एक और पत्नी बनी ज्योति मौर्या : पढ़ाई के लिए पति ने बेंच दिया खेत, पत्नी लेखपाल बनते ही कहा दो तलाक

locationअयोध्याPublished: Aug 03, 2023 04:20:37 pm

Submitted by:

Satyaprakash Yadav

बाराबंकी में एक और ज्योति मौर्या जैसे घटना होने का मामला सामने आया है।

2009 में दोनों की हुई थी शादी
2009 में दोनों की हुई थी शादी
यूपी में एक और ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है। अयोध्या मंडल के बाराबंकी जिले में रहने वाली पत्नी ने लेखपाल बनने पर अपने पति को छोड़ने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। लेकिन न्यायालय ने इस अर्जी को आधारहीन मानते हुए खारिज कर दिया है। और अब खेत बेचकर और मजदूरी कर अपनी पत्नी को लेखपाल बनाने वाला पति पत्नी के साथ जीवन बिताने की गुहार लगा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.