12 साल बाद पत्नी पूजा निकली हसीना बानो....जाने पूरा मामला
अयोध्याPublished: Sep 22, 2022 11:41:39 pm
अयोध्या के हल्कारा पुरवा में रहने वाला जगबीर का आरोप पत्नी परिवार पर धर्म परिवर्तन करने का बना रहा है दबाव


12 साल बाद पत्नी पूजा निकली हसीना बानो....जाने पूरा मामला
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे 12 वर्ष तक जिस पत्नी को हिन्दू समझकर जीवन यापन कर रहा था। लेकिन अचानक वह पत्नी मुस्लिम समुदाय का निकली। इतना ही नही बल्कि मुस्लिम पत्नी के परिजन सहित अन्य दोस्त भी पति हिंदू परिवार को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव भी बना जा रहा था। और कबूल ना करने पर सर तन से जुदा करने की धमकी भी दी जा रही थी।