scriptदर्दनाक : दो बेजुबानों की जान बचाने के लिए महिला ने दे दी अपनी कुर्बानी | Woman dies in an attempt to save two goats In Ayodhya | Patrika News

दर्दनाक : दो बेजुबानों की जान बचाने के लिए महिला ने दे दी अपनी कुर्बानी

locationअयोध्याPublished: May 22, 2019 10:38:07 am

अयोध्या के जाना बाज़ार इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा,आग में जल रही दो बकरियों को बचाने की कोशिश में पूजा ने अपनी जान गंवा दी

faizabad news in hindi,faizabad news,ayodhya news in hindi,ayodhya police,

दर्दनाक : दो बेजुबानों की जान बचाने के लिए महिला ने दे दी अपनी कुर्बानी

अयोध्या : जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे | जी हां 2 बेजुबानो की जान बचाने के लिए एक महिला ने अपनी जान गवा दी है | अफसोस की बात यह रही कि अपनी जान की कीमत चुकाने के बाद भी 22 वर्षीय महिला बेजुबान बकरियों की जान नहीं बचा सकी | हादसे के बाद मृतका के परिवार और गांव में शोक की लहर है | आपको अब पूरे मामले से वाकिफ कराते हैं | जाना बाजार इलाके के ग्राम पंचायत सीहीपुर के मजरे उसरा में शॉर्ट सर्किट के चलते संतोष कुमार के मकान में आग लग गई | घटना देर रात की होने के कारण अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था गांव के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन घर में करंट फैला होने के कारण आअग नही बुझाई जा सकी | जिस समय यह घटना हुई उस समय संतोष कुमार की 22 वर्षीय पत्नी पूजा और उसकी मां कांति देवी और संतोष कुमार की 12महीने की बच्ची राधिका घर के अंदर मौजूद थे | इसके अलावा दो बकरियां भी टीन शेड के नीचे बंधी हुई थी | संतोष की पत्नी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपनी और अपनी 12 महीने की बच्ची को तो जल रहे छप्पर के नीचे से बाहर निकाल लिया | लेकिन तभी उसकी नजर टीन शेड के नीचे बंधी दो बकरियों पर पड़ी | बेजुबानो की जान खतरे में पड़ता देख पूजा ने अपनी जान की फिक्र नहीं की और उन्हें बाहर निकालने के लिए आग से घिरे छप्पर के अंदर घुस गई | लेकिन यहीं पर बदकिस्मती से अचानक आग की लपटें चारों तरफ से गिर गई और पूजा बाहर नहीं निकल सकी |
ये भी पढ़ें – दिलचस्प : आठ आठ घन्टे की शिफ्ट बनाकर सपा बसपा कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर जमे हुए हैं

अयोध्या के जाना बाज़ार इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा,आग में जल रही दो बकरियों को बचाने की कोशिश में पूजा ने अपनी जान गंवा दी

आग से बचने के लिए पूजा ने बकरियों को और खुद को टीन शेड के नीचे छुपाया लेकिन चारों तरफ से आग और करंट फैला होने के डर से ग्रामीण भी पानी नहीं डाल सके | धीरे-धीरे आग तेज हो गई और उसी छप्पर के नीचे 22 वर्षीय पूजा और दो बकरियों की जलकर मौत हो गई | इसी तरह से गांव के लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई तब जाकर आग बुझाई जा सकी | लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था और इस दर्दनाक हादसे में 22 साल की पूजा और दो बकरियों की जान जा चुकी थी | वहीँ घर में आग लगने के कारण घर का सारा सामान जल चुका था | घटना के समय संतोष कुमार गांव में ही शादी पड़ने के कारण एक बारात में गया हुआ था | सूचना मिलने पर जब संतोष कुमार वापस घर पहुंचा तब तक उसका सब कुछ जलकर राख हो चुका था | अब संतोष कुमार का सब कुछ खत्म हो चुका है और सिर्फ गांव के लोग संतोष कुमार को समझा-बुझाकर हिम्मत से काम लेने का आश्वासन दे रहे हैं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो