scriptAyodhya : अयोध्या में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा निर्माण योजना अधर में | Work on Shri Ram Prtima building plan could not start in Ayodhya | Patrika News

Ayodhya : अयोध्या में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा निर्माण योजना अधर में

locationअयोध्याPublished: Oct 05, 2019 12:02:32 pm

खबर के मुख्य बिंदु –
– पिछले दीपोत्सव पर सीएम योगी ने की थी 251 मीटर ऊंची प्रतिमा निर्माण योजना की घोषणा
– अयोध्या में राम की पैड़ी से लेकर सरयू घाट तक चल रहा सौन्दर्यीकरण कार्य अधूरा
– 28 अक्टूबर को अयोध्या में है दीपोत्सव कार्यक्रम

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित होने की योजना खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है | प्रतिमा निर्माण तो दूर की बात अभी तक इस प्रोजेक्ट के लिए जितनी जमीन की जरूरत है उतनी जमीन खरीदने के लिए उतना पैसा ही आवंटित नहीं हो पाया है | पर्यटन विभाग ने प्रतिमा निर्माण के लिए आवश्यक भूमि की खरीद के लिए एक अरब एक अरब 17 करोड़ रुपये की मांग शासन से की है | लेकिन अभी तक इसका स्थल शासन से तय नहीं हो पाया है |
ये भी पढ़ें – खराब मौसम ने दीपोत्सव की तैयारियों को किया सुस्त निर्माण पूरा कर पाना बना चुनौती

बताते चलें कि बीते 3 अगस्त को अपने अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा निर्माण के लिए तीन स्थानों का निरीक्षण किया था और उन तीनों स्थानों पर तकनीकी व्यवधान ओं को लेकर विवाद विचार-विमर्श भी चल रहा है ,लेकिन अभी तक स्थान चयनित नहीं हो पाया है | प्रतिमा निर्माण के लिए अयोध्या के मीरापुर माझा इलाके में काश्तकारों को मुआवजे का विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान इस विशाल योजना की घोषणा की थी इसके अलावा अयोध्या में पर्यटन विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया था जिनमें रामायण सर्किट राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण सरयू घाट के सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य योजनाएं शामिल थी जिन्हें पूरा करने का समय 30 सितंबर तय किया गया था लेकिन अभी तक यह योजनाएं अधर में है | मंडलायुक्त मनोज मिश्रा ने 10 अक्टूबर तक राम की पैड़ी की रीमॉडलिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं जिस पर कार्य चल रहा है |
ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस में 34वें दिन अहम् सुनवाई मुस्लिम पक्षकार से कोर्ट ने कही ये बात


अयोध्या में सरयू तट के किनारे मीरापुर दोआबा इलाके में जिस स्थान पर विशाल प्रतिमा का निर्माण होना है | वहां पर 165 लोगों के मकान अधिग्रहण के दायरे में है इसके अलावा पांच बड़े मंदिर और 517 पेड़ भी हैं| इन सभी में अधिग्रहण पीड़ितों में पचासी लोग अधिग्रहण के विरोध में है जिनमें मुआवजे की रकम को लेकर असमंजस की स्थिति है और अभी तक स्थल का चयन नहीं हो पाया है | इस योजना में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के अलावा म्यूजियम, फूड प्लाजा ,लाइब्रेरी ,रामायण काल की गैलरी ,लैंडस्कैपिंग सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो