राम मंदिर निर्माण में सबकी अपनी भूमिका अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह मंदिर विश्व की सबसे सुंदर बनाने कार्य किया जा रहा है। जिसमे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ मुख्य भूमिका में एलएंडटी मंदिर की नींव निर्माण से लेकर मंदिर के शिखर निर्माण तक का कार्य कर रही है। तो वहीं इस कार्य मे टीसीई के इंजीनियर भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर के धन की सुरक्षा कर रही एसबीआई की भी अपना सहयोग कर रही है।
मंदिर निर्माण करने वाले अधिकारियों ने खेले मैच राम मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियरों की टीम का सिनर्जी क्रिकेट का आयोजन नंदिनी नगर महाविद्यालय के ग्राउंड पर आयोजित किया गया क्रिकेट के आयोजन में चारों टीमों में दो अलग-अलग मैच खेले पहला मैच टीसीई और एसबीआई के बीच हुई वही दूसरा मैच एलएन्डटी और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के तरफ से अकाउंट और उनके सहयोग़ियों की टीम ने खेली। दो पारियों में हुई मैच में पहला मैच टीसीई और एसबीआई के बीच हुई जिसमे एसबीआई ने जीत हासिल की, तो दूसरी पारी में एलएंडटी व आरजेबी के बीच हुई और आरजेबी ने जीता।