scriptWrote letter to mother, then embraced death | Ayodhya Suicide: माँ को लिखा पत्र, फिर मौत को गले लगा लिया | Patrika News

Ayodhya Suicide: माँ को लिखा पत्र, फिर मौत को गले लगा लिया

locationअयोध्याPublished: Aug 08, 2023 06:47:02 pm

Submitted by:

Rahul Mishra

Suicide Letter: मम्मी मैं घर छोड़ के जा रही हूं अब कभी वापस नहीं आऊंगी ना आपको कोई चीज की दिक्कत होगी मेरी वजह से हमेशा के लिए अलविदा। जाह्नवी

track.jpg
Ayodhya: कोतवाली क्षेत्र के गुजरन पुरवा रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल देवेंद्र सिंह के साथ पहुंचे हल्का दरोगा प्रमोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया।दरोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि छानबीन में पता चला कि गंगा सतलज ट्रेन के आते ही किशोरी ट्रैक पर लेट गई। हादसे में किशोरी का दोनों पैर छतिग्रस्त हो गया। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया शव की शिनाख्त जाह्नवी पुत्री बुधराम निवासी कैथानी मुस्तफाबाद, जिला अयोध्या के रूप में हुई है। वही मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था, मम्मी मैं घर छोड़कर जा रही हूँ वापस नहीं आऊँगी। न अब कभी आऊँगी ना आपको दिक्कत होगी, अलविदा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.