अयोध्या

श्रीराम के ‘प्रिय’ लोगों के लिए अयोध्या में सरकार ने बनाया प्लान, इन लोगों को मिलेगा महत्वपूर्ण स्थान

वनवास के दौरान भगवान श्रीराम की सहायता करने वालों को योगी सरकार अयोध्या में महत्वपूर्ण स्थान देने का फैसला लिया है।

अयोध्याJan 24, 2023 / 09:49 pm

Satya Prakash

अयोध्या में योगी सरकार ने बनाई योजना

भगवान श्री राम को था प्रिय उन्हें भी राम नगरी में खास स्थान दिया जा है। राम जन्मभूमि में मंदिर और अयोध्या के विकास में भी महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए योगी सरकार ने फैसला लिया है।

राम जन्मभूमि परिसर में बनेगा मंदिर

राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ हनुमान जी, निषादराज, माता शबरी, अहिल्या, जटायु और सुग्रीव का मंदिर बनाये जाने की योजना श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने तैयार की है।

अयोध्या में बनेंगे रामायण कालीन द्वार

अयोध्या के विकास के कार्यों में राम के प्रियों के नाम से जाना जाएगा। जिसके लिए अयोध्या के 6 प्रमुख द्वार को भी बनाए जाने की योजना को शामिल किया गया है। शासन ने सभी प्रवेश द्वारों के नाम रामायण कालीन नाम रखने के निर्देश दिए है।

अयोध्या में इन मार्गों पर बनाए जाएंगे इससे प्रमुख द्वार

-लखनऊ हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम श्रीराम द्वार होगा।

-गोरखपुर हाईवे पर बस्ती में बनने वाले प्रवेश द्वार पर का नाम हनुमान द्वार।
-प्रयागराज हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम भरत द्वार।

-अंबेडकरनगर मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम जटायु द्वार।

-रायबरेली हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम गरुण द्वार।
-गोंडा मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम लक्ष्मण द्वार होगा।

अयोध्या के सभी द्वारों पर होंगे यात्री सुविधाएं

उप निदेशक पर्यटन आरपी यादव ने बताया कि सभी प्रवेश द्वार के पास यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रवेश द्वार बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रायबरेली मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए पांच बैनामे भी हो चुके है। वही अंबेडकरनगर मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए 6 किसानों से सहमति बन गई है।

उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव ने बताया कि लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर के पास, रायबरेली हाईवे पर सरियावा के पास, प्रयागराज हाईवे पर मैनुद्दीनपुर के पास,अंबेडकरनगर मार्ग पर राजेपुर के पास, बस्ती हाईवे पर इस्माइलपुर के पास व गोंडा मार्ग पर कटरा के पास प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।

Hindi News / Ayodhya / श्रीराम के ‘प्रिय’ लोगों के लिए अयोध्या में सरकार ने बनाया प्लान, इन लोगों को मिलेगा महत्वपूर्ण स्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.