यूक्रेन से अयोध्या पहुंचे युवक परिजनों ने लगाया गले मालूम हो कि बीकापुर तहसील और ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर माफी अंतर्गत रहेठ निवासी सनी लाल पुत्र भरतलाल पिछले कई वर्षों से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था। लेकिन इस बीच रूस व यूक्रेन में महायुद्ध होने के कारण फंस गया। तो परिजनों ने भारत सरकार से वापस लाने की गुहार लगाई थी। कोशिशों के बाद आज छात्र युद्ध से निकल कर देर रात्रि आने घर पहुंच गया है। जिसके बाद उससे मिलने के लिए बड़ी संख्या लोग पहुंच गए। हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि वहां पर कैसे भारत के लोगो की सुरक्षित निकाला जा रहा है।
ऑपरेशन गंगा की मदद से घर आया छात्र वहीं छात्र के वापसी पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने छात्र के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों की वापसी कराई जा रही है। आज यह छात्र अपने घर पहुंच गया है। इसी तरह और कई छात्रों को भी जल्द ही वापस लाने का कार्य देश के प्रधानमंत्री करेंगे। आहों परिजनों ने भी भारत माता की जय बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उभरा बताया है।