scriptYuvraj Ram will be seen in Ram temple | राम मंदिर में रामलला के संग युवराज राम का होगा दर्शन, जाने ट्रस्ट की पूरी तैयारी | Patrika News

राम मंदिर में रामलला के संग युवराज राम का होगा दर्शन, जाने ट्रस्ट की पूरी तैयारी

locationअयोध्याPublished: Jul 25, 2023 08:22:11 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम मंदिर में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 10 हजार अतिथियों के बैठने की बनाई जाएगी व्यवस्था

51 इंच के कमल दल पर रामलला की मूर्ति का होगा दर्शन
51 इंच के कमल दल पर रामलला की मूर्ति का होगा दर्शन
राम मंदिर में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। मन्दिर के गर्भगृह में युवराज के रूप में रामलला की मूर्ति स्थापित किया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कराये जाने को लेकर संकेत देते हुए कहा कि सकल सुमंगल तब हुई जब राम होहि युवराज
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.