scriptजांच में 15 प्रत्याशियों का नामाकंन मिला वैध, दो घोषित हुए निर्दल | 15 candidate nomination valid in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

जांच में 15 प्रत्याशियों का नामाकंन मिला वैध, दो घोषित हुए निर्दल

दो उम्मीदवारों का पर्चा जांच में कमी पाए जाने के बाद उन्हें निर्दल प्रत्याशी बना दिया गया

आजमगढ़Apr 24, 2019 / 10:43 pm

Ashish Shukla

up news

जांच में 15 प्रत्याशियों का नामाकंन मिला वैध, दो घोषित हुए निर्दल

आजमगढ़. लालगंज (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने वाले सभी पंद्रह प्रत्याशियों के पर्चा बुधवार को जांच के बाद वैध घोषित कर दिया गया। वहीं पार्टी की ओर से घोषित किए गए दो उम्मीदवारों का पर्चा जांच में कमी पाए जाने के बाद उन्हें निर्दल प्रत्याशी बना दिया गया।
लालगंज संसदीय क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार तक कुल 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा था। बुधवार को लालगंज संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक पेम्बा टी सेरिग शेरपा की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच रिटर्निंग आफिसर डीएस उपाध्याय, सहायक रिटर्निंग आफिसर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने की। सुबह दस बजे से शाम लगभग साढ़े तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच के बाद रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों का पर्चा जांच के बाद वैध पाया गया। उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले दो प्रत्याशियों के पर्चा में कुछ कमियां मिलने पर उन्हें निर्दल उम्मीदवार घोषित किया गया है। भारतीय समाजवादी विकास पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार पुत्र लालजी सरोज लालगंज तहसील क्षेत्र के मुड़हर गांव के निवासी हैं। इनकी ओर से दाखिल किए गए फार्म ए व बी गलत पाया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से नामित किए गए प्रदेश अध्यक्ष का फार्म में हस्ताक्षर की जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं अपना हस्ताक्षर कर दिया जो अनाधिकृत है। प्रत्याशी के सभी दस प्रस्तावक सही मिले इसलिए इन्हें निर्दल प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी प्रकार से बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मुखलिसपुर गांव निवासी अखिलेश भारती पुत्र लालचंद ने अपना नामांकन पत्र असंख्य समाज पार्टी के तरफ से भरा था। इनकी ओर से दिए गए फार्म बी खाली था। उस फार्म पर पार्टी के किसी अधिकृत पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है। वहीं इसी प्रत्याशी के फार्म ए भी जांच में सही नहीं मिला। इस फार्म में हस्ताक्षर के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस तीन लोगों को अधिकृत किया है उनका हस्ताक्षर खाली मिला। इसलिए अखिलेश को भी निर्दल प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध उम्मीदवार
ये हैं उम्मीदवार-

भारतीय जनता पार्टी- नीलम सोनकर

बहुजन समाज पार्टी- संगीता आजाद

भारतीय कांग्रेस पार्टी- पंकज मोहन सोनकर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- त्रिलोकी नाथ

प्रगतिशील समाज पार्टी- हेमराज पासवान
कांशीराम बहुजन दल- पिटू

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल-राधेश्याम गौतम

पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी- लछिमन

आम आदमी पार्टी- इं. अजीत कुमार सोनकर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- दिलीप कुमार

भारत प्रभात पार्टी-चंद्रशेखर

निर्दल – अखिलेश
निर्दल- रामचंद्र

निर्दल – संतोष कुमार

निर्दल- सुभाष

Home / Azamgarh / जांच में 15 प्रत्याशियों का नामाकंन मिला वैध, दो घोषित हुए निर्दल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो